Wisdom Words of Maharishi MahaManas -1
क्योंकि अधिकांश लोग सत्य को सत्य, एवं असत्य को असत्य के रूप में देखने में असमर्थ हैं, इसलिए अंध-विश्वास और असत्य पर आधारित धर्म अभी भी मौजूद हैं। लेकिन कोई भी झूठ हमेशा के लिए नहीं रह सकता। इसमें देरी होने पर भी किसी न किसी समय मानव चेतना का विकास होगा। फिर लोग इन परियों की कहानियों को कूड़ेदान में फेंक देंगे। और, ये धर्म भी आपस में लड़कर नष्ट हो जायेगा। केवल सनातन बुनियादी और प्राकृतिक धर्म~ मानवधर्म रहेगा।
Comments
Post a Comment